निरस्त लीज खदानों से होता मिला अवैध उत्खनन।

0
1493

ग्वालियर। 30 सितम्बर (सीएनआई)घाटीगांव उत्तर रेंज के भटपुरा, जखौदा क्षेत्र में मुख्य वन संरक्षक द्वारा भेजी गई टीम को खदानों से अवैध उत्खनन पत्थर का होता मिला। सीसीएफ ग्वालियर राजेष कुमार ने अवैध उत्खनन की सूचना पर चार टीम बनाकर भेजी थी, जहां सपेरे के नाम से स्वीकृत खदान से अन्य लोग उत्खनन करते हैं। स्वीकृत खदान की आड़ में अन्य खदानों से भी जमकर पत्थर निकाला जा रहा है। अधिकारियों ने वीलपुरा वन चौकी क्षेत्र के सुसेरा में अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी और बाइक जप्त की है।creshar