पंचायतों को ऑन लाइन हेतु खर्च हुये 1.57 करोड़, एलईडी, कम्प्यूटर आदि सामान सरपंच, सचिवों के घर।

0
1246

ग्वालियर। १० दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] डबरा भितरवार की डेढ़ सौ पंचायतों को हाईटेक करने के लिये सरकार ने 1.57 करोड़ खर्च कर कम्प्यूटर, प्रिंटर, एलईडी, टीव्ही सहित अन्य सामान प्रत्येक पंचायत को करीब 1 लाख 5 हजार का दिया है। यह सामान पंचायत भवनों में रखा जाना था, परंतु सरपंच सचिवों ने उक्त सामान सुरक्षा कारण बताते हुये, अपने घरों में सजा लिया है और व्यक्तिगत उपयोग किया जा रहा है। जनपद सीईओ को इस बात की जानकारी नही हैं। पूर्व सरपंच के घर रखी एलईडी एवं अन्य सामान भी लौटाया नही हैं, इससे पूर्व भी कई मदों में कम्प्यूटर टीबी आदि गांवों में पढ़ाई के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च करा चुके हैं, उनका भी आज तक पता नहीं लगा है। दिनेष शाक्य सीईओ जनपद डबरा ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।manmani