पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

0
1295

नाहन 05 दिसम्बर-  ( धर्मपाल ठाकुर ) – ज़िला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि  पंचायती राज संस्थाओं के आगामी जनवरी, 2016  में होने वाले सामन्य निर्वाचन हेतू हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग शिमला द्वारा अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम धोषित कर दिया गया है

उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम केे अनुसार 15, 16 व 17 दिसम्बर, 2015 को प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के नामांकन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पंचायत समिति के पदाधिकारियों के नामांकन सम्बन्धित तहसीलदार जबकि जिला परिषद पदाधिकारियों के नामांकन सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है। उन्होने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा अथवा छटनी का कार्य 18 दिसम्बर, 2015 को प्रातः 10 बजे आरंभ किया जाएगा जबकि 21 दिसम्बर, 2015 को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे के मध्य अभ्यार्थियों द्वारा अपने नाम वापिस लिए जा सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापिस लिए जाने के तुरन्त उपरान्त निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर सूची जारी कर दी जाएगी  तथा मतदान केन्द्रों की सूची 15 दिसम्बर को यह इससे पूर्व जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि आगामी 01 जनवरी, 2016 को प्रथम चरण तथा 03 जनवरी, 2016 को द्वितीय चरण तथा 05 जनवरी, 2016 को तृतीय चरण का मतदान होगा जोकि प्रातः 7 बजे से सांय 3 बजे तक करवाया जाएगा।

उन्होने बताया कि वार्ड सदस्य, उप-प्रधान व प्रधान के मतपत्रों की गणना मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के मतपत्रों की गणना का कार्य 07 जनवरी, 2016 को प्रातः 8ः30 बजे संबन्धित विकास खण्ड मुख्यालय में आरंभ किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड सदस्य, उप-प्रधा व प्रधान ग्राम पंचायत के निर्वाचन परिणामों की घोषणा गणना के तुरन्त बाद कर दी जाएगी जबकि सदस्य पंचायत समिति व जिला परिषद के परिणामों की घोषणा मतगणना वाले दिन ही खण्ड मुख्यालय पर मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त कर दी जाएगी।

उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग शिमला द्वारा अधिसूचना के अतर्गत जारी आचार संहिता जिला सिरमौर में भी 05 दिसम्बर, 2015 बाद दोपहर से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगी।