पंजाब सरकार के विरूद्व जिला कपूरथला में अर्थी फूंक रोष पर्दशन

0
1493

कपूरथला 16 जनवरी,(निर्मल सिंह) अध्यापक यूनियन दुवारा अपनी मांगो को लेकर अध्यक्ष कुशल कुमार के नेतृत्व में पंजाब सरकार के विरूद्व जिला कपूरथला में अर्थी फूंक रोष पर्दशन जनाजा क्षेत्र के भिन्न -भिन्न बाजारों से निकालते हुए शहीद भगत सिंह चौंक में प्रदेश के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुतलते को रखकर पिट सियापा करते हुए हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ मटकी फोड़ कर रोष पर्दशन करते अग्नि भेट करते के बाद अपनी मांगे मांगते हुए चेतावनी देते हुए कहा अगर हमारी मांगे नहीं मांगी जल्द ही प्रदेश सत्रीय धारणा जालन्धर में करके पंजाब सरकार की ईट से बजने की बात कही