पंजाब हिन्द कैसरी लाला लाजपत राय एकता मंच का हुआ गठन

0
1420

 

३० जून २०१५

मुजफ्फरनगर :- (नीरज गुप्ता) पंजाब हिन्द कैसरी लाला लाजपत राय एकता मंच के सस्थापक अरूण शर्मा एडवोकेट व अमित अग्रवाल उर्फ बन्टी द्वारा जिला एवं नगर कमेटी का गंठन किया गया है। कमेटी मे सक्रिय कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारीया दी गयी है।
पंजाब हिन्द कैसरी लाला लाजपत राय एकता मंच द्वारा अश्वनी सिघल को नगर अध्यक्ष, अतुउरह रहमान को युवा जिला प्रभारी, उदित शर्मा को युवा जिला अध्यक्ष, नादिर आलम को युवा नगर अध्यक्ष, विशाल कश्यप को जिला मीडिया प्रभारी, सुमित पवारं को नगर कोषाध्यक्ष, जोनी आर्य को नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारिया दी गयी। सभी ने पदाधिकारीयों का फूल मालाओ से स्वागत किया। सुमित पवारं एवं जोनी आर्य ने कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारी मंच की मर्यादाओं एवं मंच के नियमो का पालन करेगे।

banti