पांच करोड़ ठगी का आरोपी, रेल से कूदकर हिरासत से भागा।

0
1776

ग्वालियर।३०अक्तुबर [सीएनआई] करीब पांच करोड़ ठगी का आरोपी मुम्बई निवासी सड़क ठेकेदार दिनेष बलेचा को एसआई मचल सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र और आकाष मुम्बई से गिरफ्तार कर ग्वालियर ला रहे थे, नासिक स्टेषन से मंगला एक्सप्रेस से वापिस आते समय ठग बीना स्टेषन पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना को पुलिस ने दबा दिया। एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा के सामने करीब 5 दिन पहले किन्हीं अज्ञात सूत्रों से घटना पहुंची। इसमें लापरवाही से पुलिस कस्टडी से भागने पर एसआई अचल सिंह सहित दोनों आरक्षकों को निलंबित एसपी ने कर दिया। मचल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दिनेष ने बीना में लघुषंका जाने के लिये कहा। दोनों आरक्षक रस्सी बांधे साथ थे, इसी बीच रेल चल दी और दोनों आरक्षकों को धक्का देकर चलती रेल से दिनेष कूद गया। जीआरपी बीना ने धारा 224 के तहत मचल सिंह की रिपोर्ट पर मामला कायम किया था। झांसी रोड़ टीआई आलोक भदौरिया ने बताया कि हरीषंकरपुरम निवासी क्रेषर कारोबारी नवीन बलेचा के साथ पांच करोड़ की ठगी करने का दिनेष बलेचा और जगदीष बलेचा पर मामला कायम है। उसी संदर्भ में दिनेष की गिरफ्तारी कर ग्वालियर ला रहे थे।police kedi frar