पुलिस के आंख कान बने नागरिक: एडीषनल एसपी।

0
1257

ग्वालियर।४नवम्बर[ सीएन आई]  डबरा बालाजी पब्लिक स्कूल में आयोजित स्कूल में पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम में एडीषनल एसपी ग्रामीण योगेष्वर शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस भी पब्लिक का एक पार्ट है, जनता को पुलिस की आंख कान बनकर सहयोगी बनकर अपराध उन्मूलन हेतु सहयोग देना चाहिये। बाहर से आने वाले नागरिकों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना किसी भी रूप में, गुप्ता या लिखित पुलिस को पहुंचाकर सूचना दी जा सकती है। कोचिंगों पर हो रही छेड़छाड़ और नावालिग वाहन चालकों द्वारा तेज गति से चलाने को लेकर उन्होंने गंभीरता से कार्यवाही के निर्देष स्थानीय अधिकारियों को दिये। इसके अलावा यातायात व्यवस्था में सुधार किरायेदारों की सूचना तथा कोचिंगों को सुबह 8 से 6 बजे तक चलाने, सीसीटीबी कैमरा प्रमुख जगहों पर लगवाने, घरों की व्यक्तिगत सुरक्षा ग्रिल, दरबाजे, छतों से एंट्री आदि की मजबूती करने डायल 100 पर अपराध की सूचना देने तथा मामलों में सही कार्यवाही करने व निर्दोंषों को न फंसाने की बात कही। एडीषनल एसपी ने कहा कि पुलिस भी समाज का अंग है, समाज से ही पुलिस वाले आते हैं, संस्कार समाज से ही आते हैं। सुधार की प्रक्रिया हमेषा जारी रहती है। कोई भी अगर गलती करता है तो हमें व वरिष्ठ अधिकारियों को बताएं, वे भी नहीं सुनें तो और ऊपर तक जाएं, सब रास्ते खुले हैं। श्री शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम बढ़ रहा है, अपनी जानकारी किसी को न दें। लोग बैंक के नाम पर जानकारी लेकर ठगी करते हैं, एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं, इनसे बचें। आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता हो तो उसकी सूचना स्वयं या गुप्त रूप से पुलिस को दें, किरायेदारों की थाने में सूचना दें, कोई अपराध गठित हो रहा है तो डायल 100 पर और थाने पर सूचना दे सकते हैं। पुलिस सहयोग के लिये हमेषा तत्पर है। स्थानीय तौर पर आये विभिन्न लोगों के सुझावों की बाबत उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देष भी दिये। विषेषकर महिलाओं और बच्चियों से हो रही छेड़छाड़ सख्ती से रोकने के निर्देष दिये। जन संवाद में दीपक भार्गव, राजेन्द्र बेरिया, रंगनाथ तिवारी, नवल कुचिया, मनोज पण्डा, हरीषंकर बिलैया, एड्वोकेट संजीव जैन, श्याम सोनी, द्वारिका हुकवानी, हरीषंकर साहू, डॉ0 हेमंत मोदी, बसंत कुकरेजा, विनोद गुप्ता, केषव नीखरा, के अलावा कई लोगों ने अपने सुझाव और विचार कानून व्यवस्था, ट्रेफिक व्यवस्था के बारे में दिये, जिस पर एडीषनल एसपी योगेष्वर शर्मा, एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह, टीआई संजय सिंह को समस्याओं के निराकरण के निर्देष दिये।plpl4pl6pl5