पैट्रोल पंप मालिक ने वीडीयो वायरल करने और पंप की मशीन से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ लिया कानून का सहारा,

0
1369

बरनाला 18 जनवरी (सी एन आई) बुधवार को बरनाला शहर के नामी पैट्रोल पंप प्रबंधकों के खिलाफ वाहन में
कम पैट्रोल डालने का आरोप लगाने, पंप की मशीन से छेड़छाड़ करने, हंगामा
करने, मौके पर मौजूद नौजवानों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने,
घटनाक्रम की वीडियो बनाने तथा उसे वायरल करने से आहत हुए पंप मालिक ने
कानूनी सहारा लिया है। उन्होंने घटनाक्रम को साजिशपूर्ण करार दिया है और
साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए
हैं। वीरवार को ऑनलाइन रिकार्ड सर्च करवा शिकायकर्ता द्वारा लगाए आरोपों
को सिरे से गलत करार देते उन्होंने कहा जिन शरारती तत्वों ने उनके पंप की
62 साल की इमेज खराब की है उन्हें अदालत में बुलाया जाएगा।मामला यह था कि सेहत विभाग में कार्यरत नरिंदर कुमार नामक एक कर्मचारी ने बरनाला के कालेज रोड पर स्थित पैट्रोल पंप के प्रबंधकों द्वारा वाहन में कम पैट्रोल डालने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कुछ ही पलों में हंगामा हो
गया था। एतिहात के तौर पर मनाही के बावजूद कुछ नौजवानों ने मोबाइल फोन का
इस्तेमाल कर वीडीयो बनाना शुरू कर दिया था और तुरंत उसे वायरल भी कर दिया
था।पैट्रोल पंप के मालिक प्रेम कुमार बंसल ने अपने वकील के समक्ष ऑनलाइन
रिकार्ड पेश करते हुए उन्होंने बताया कि उनका पंप का पूरा सिस्टम ऑनलाइन
है। जिसकी पल-पल की जानकारी पैट्रोलियम मंत्रालय के रिकार्ड में दर्ज
होती है। जिसकी मंत्रालय के अधिकारी दिल्ली में बैठे-बिठाए किसी भी समय
जांच-पड़ताल कर सकते हैं। उन्होंने तीन सौ रुपए की बजाए 270 रुपए का तेल
डालने के लगाए गए आरोप को सिरे से नक्कारते बताया कि उस वक्त से लेकर आगे
पीछे कोई एसा ग्राहक आया ही नहीं, जिसके वाहन में तीस रुपए का तेल भरा
गया हो और दूसरे ग्राहक से 300 रुपए लेकर उसे 270 रुपए का तेल डाल दिया
गया हो। पंप की सारी मशीनरी तेल कंपनी के माहिर इंजीनियरों द्वारा लगाई
गई है। जिसकी फिटिंग राज्य के माप-तोल विभाग के आला अधिकारियों की
मौजूदगी में होती है जो तेल की एक-एक बूंद की निकासी की जांच करते हैं।
मशीनों पर उनकी बाकायदा सीलें होती हैं। जिनसे किसी कीमत पर छेड़छाड़
नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि एक वाहन में तेल डालने के बाद जैसे ही
दूसरे वाहन में तेल भरना होता है मीटर पर जीरो उससे पहले ऑटोमेटिक अपडेट
हो जाती है। इसके अलावा जगह जगह प्रचलित भाषाओं में तेल डलवाने से पहले
जीरो चेक करने के संकेत अंकित हैं।