लुधियाना 7 जून ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मन्दिर में 7 जून की शाम को सु श्री गायत्री जी महाराज के प्रवचनों की ऐसी लहर चली की मंदिर का सारा माहोल आनन्द मयी हो गया इस अवसर पर शहर की विभिन्न विभिन्न भागो से पहुंचे भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए सु श्री गायत्री जी महाराज ने कहा की आज के वक़्त में हर इंसान के लिए सिमरन करना बहुत ही जरुरी है और सिमरन करने से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है और जीवन को बदलने के लिए किये गए प्रयत्नो के साथ साथ समाज में आपसी भाई चारा भी इंसान को के नई पहचान देता है सु श्री गायत्री जी महाराज जी की और से जिस समय राधे राधे की धुन पर भजन की शुरआत ने उस वक्त मंदिर में हर उम्र के श्रोताओ को झूमने के लिए मजबूर कर दिया महिला मंडल की अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा मंजू मल्होत्रा व् स्वामी सलोनी साखि ने मंदिर कमेटी की और से सु श्री गायत्री जी महाराज को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर् मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद जैन व् कुवररंजन ने श्रोताओ को सबोधित करते हुए कहा की सु श्री गायत्री जी महाराज के सन्देश हम सब के लिए जीवन में बहुत उपयोगी हैं व् हम सब को इन के बताये मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे मुख़्य अतिथि जागृति लहर के मुख़्य संपादक व् समाज सेवक गौतम जालन्धरी व् पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट राजेश मेहरा को तालाब मंदिर को और से समाज में धार्मि क व् समाजिक कार्यो में सेवा को समर्पित सेवाओ के लिए सम्मानित भी किया गया महिला मंडल की भजन गायक प्रीति शर्मा ने इस अवसर पर विशेष रूप से स्वामी सलोनी साखि की और से दिखलाये मार्ग पर चलने के लिए उन का आशीर्वाद भी प्राप्त किया मंदिर कमेटी ने समारोह के आखिर में हरीश ग्रोवर के गाये देश भक्ति के गीत यह देश हैं वीर जवानो का के उपरांत आरती व् भण्डारे का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर रमेश जैन शाम लाल दीपक सचदेवा अमृत बजाज मनोज भाटिया हरीश ग्रोवर रवि धवन श्री राम अग्रवाल ,अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल मंजू मल्होत्रा पूजा शर्मा व् रेनू शर्मा भी उपस्थित थे मंदिर की और से किये गए कार्यो की सभी राजनैतिक समाजिक व् धर्मिक समाज की और से भारी सराहना की जा रही हैं
लुधियाना 7 जून ( सी एन आई ) प्राचीन तालाब मन्दिर में 7 जून की शाम को सु श्री गायत्री जी महाराज के प्रवचनों की ऐसी लहर चली की मंदिर का सारा माहोल आनन्द मयी हो गया इस अवसर पर शहर की विभिन्न विभिन्न भागो से पहुंचे भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए सु श्री गायत्री जी महाराज ने कहा की आज के वक़्त में हर इंसान के लिए सिमरन करना बहुत ही जरुरी है और सिमरन करने से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है और जीवन को बदलने के लिए किये गए प्रयत्नो के साथ साथ समाज में आपसी भाई चारा भी इंसान को के नई पहचान देता है सु श्री गायत्री जी महाराज जी की और से जिस समय राधे राधे की धुन पर भजन की शुरआत ने उस वक्त मंदिर में हर उम्र के श्रोताओ को झूमने के लिए मजबूर कर दिया महिला मंडल की अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा मंजू मल्होत्रा व् स्वामी सलोनी साखि ने मंदिर कमेटी की और से सु श्री गायत्री जी महाराज को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर् मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद जैन व् कुवररंजन ने श्रोताओ को सबोधित करते हुए कहा की सु श्री गायत्री जी महाराज के सन्देश हम सब के लिए जीवन में बहुत उपयोगी हैं व् हम सब को इन के बताये मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे मुख़्य अतिथि जागृति लहर के मुख़्य संपादक व् समाज सेवक गौतम जालन्धरी व् पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट राजेश मेहरा को तालाब मंदिर को और से समाज में धार्मि क व् समाजिक कार्यो में सेवा को समर्पित सेवाओ के लिए सम्मानित भी किया गया महिला मंडल की भजन गायक प्रीति शर्मा ने इस अवसर पर विशेष रूप से स्वामी सलोनी साखि की और से दिखलाये मार्ग पर चलने के लिए उन का आशीर्वाद भी प्राप्त किया मंदिर कमेटी ने समारोह के आखिर में हरीश ग्रोवर के गाये देश भक्ति के गीत यह देश हैं वीर जवानो का के उपरांत आरती व् भण्डारे का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर रमेश जैन शाम लाल दीपक सचदेवा अमृत बजाज मनोज भाटिया हरीश ग्रोवर रवि धवन श्री राम अग्रवाल ,अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल मंजू मल्होत्रा पूजा शर्मा व् रेनू शर्मा भी उपस्थित थे मंदिर की और से किये गए कार्यो की सभी राजनैतिक समाजिक व् धर्मिक समाज की और से भारी सराहना की जा रही हैं