प्रोफेसरों की ग्रिफ्तारी की मांग करते हुए पंजाब स्टूडेंट यूनियन ने निकली विशाल रैली

0
1457
फरीदकोट 28 नवम्बर (राकेश शर्मा) पंजाब स्टूडेंट यूनियन की और से राज्य स्तरीय विशाल रैली निकालते हुए अपने साथी के साथ  मार पीट करने वालो को ग्रिफ्तार करने की मांग की |साथ ही उन्होंने कालेज के ग्राउंड में बैठने को लेकर भड़के विवाद के पीछे कालेज के ही  तीन प्रोफेसरों का हाथ बताते हुए  उन्हें जल्द ग्रिफ्तार करने की मांग भी  की |इस बारे में जानकारी देते हुए प एस यु की राज्य स्तरीय नेता जगरूप कौर ने बताया की गत दिनों जो कालेज में छात्र गुटो की लड़ाई हुई थी उसमे ऍन एस यु आई की और से प एस यु के कार्यकर्ताओ पर पत्थर बाजी की गयी और उसके बाद हमारे कर्यकर्ता कला मुहमद को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया और इस के लिये  कालेज के ही कुछ प्रोफेसरों ने ऍन एस यु आई का साथ दिया |और काला मुहमद अभी तक गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती है और पुलिस की और से जाँच के नाम टाल मटोल की जा रही है और अभी तक  किसी को भी ग्रिफ्तार नही किया गया| इस समय एक विशाल रैली निकली गयी और लघु सचिवालय में प्र्शशन को मांग पत्र सौंपते हुए आरोपीयो को जल्द ग्रिफ्तार   करने की मांग की गयी

बाईट जसबीर कौर छात्र नेता

उधर इस मामले में जब  कालेज के प्रिंसिपल जसबीर सिंह से जानकारी हांसिल की तो उन्होंने बताया की कालेज के बाहर दो गुटो में लड़ाई झगड़ा हुआ था उस लड़ाई में जो घायल हुआ है वोह इस कालेज का विद्यार्थी नही है और न ही चोट मरने वाला इस कालेज में पढ़ता है |इस में किसी प्रोफेसर का कोई हाथ नही है उनको जान भुज कर मुद्दा बनाया जा रहा है|जिस समय लड़ाई हुई उस समय प्रोफेसर ड्यूटी पर थे और क्लासों में पढ़ा रहे थे वह पूरी तरह निर्दोष है
बाईट जसबीर सिंह प्रिंसिपल बरजिंद्रा कालेज

1112