फरीदकोट में छात्र गुटो की गुंडा गरदी

0
1564

फरीदकोट 16 नवंबर (राकेश शर्मा) पहलें कालेज कैंपस में पीऐसयू के नेताओं के साथ की थी शरेआंम मारपीट अब पीऐसयू के एक वालंटियर पर  तेजधार हथियारों के साथ हमला, बुरी तरह ज़ख़्मी हस्पताल में दाखिल
फरीदकोट शहर अंदर इन दिनों  विद्यार्थी इकाईयो  की गुंडागर्दी ज़ोरों पर  है , पिछले करीब एक हफ्ते अंदर छात्र गुटो  की तरफ से दो बार लड़ाई की  वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
फरीदकोट में इन दिनों  छात्र गुटो की लड़ाई जोरो पर है  बीते एक हफ्ते अंदर ऐनऐसयूआई और पी एस यु की तरफ से दो ख़ूनी झटपो  को अमजाम दिया जा चुका है। फरीदकोट के बरजिन्दरा कालेज में बीते दिनों  हुई लड़ाई में   p s u की रैली कर रहे वलंटियरो  पर अन्य गट ऍन एस यु आई के सदस्यों ने हमला बोल दिया था।वह मामला अभी सुलझा भी नही था  कि आज फिर ऍन. एस. यु. आई.   और पी एस आई  के वलंटियरों में हुई लड़ाई में  काला मुहम्मद नाम का व्यक्ति घायल हो गया जो पी एस यु का कार्यकर्ता है ।हालत गंभीर होने के कारण मौके पर पहुँचे पुलिस ने ज़ख़्मी काला मुहम्मद को फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल में दाख़िल करवाया है। इस मामलो में जब मौके पर पहुँचे थाना सीटी फरीदकोट के प्रमुख सुरजीत सिंह के साथ बात की गई तो उहना बताया कि उन को कालेज प्रशासन की तरफ से छात्रों  के लड़ने समबधी फ़ोन आया था परन्तु जब उन कालेज जा कर देखा तो वहां कुछ नहीं था बल्कि लड़ाई कालेज के बाहर स्टेडियम में हुई है। उन्होंने कहा कि न तो घायल  व्यक्ति कालेज का छात्र है और न ही चोट मरने वाला कालेज में पड़ता है अब देखना यह होगा कि फरीदकोट में छात्र गुटो में हो रहे झगड़े  को फरीदकोट पुलिस कैसे काबू  डालती है