फिरोजाबाद व टूण्डला ब्लाॅक में ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य पद तीसरे चरण का चुनाव

0
1519

0 छिटपुट मामलों को छोड़ उत्साहपूर्वक डाले गये वोट
0 तीन बजे तक कुल 69 प्रतिशत हुआ था मतदान
विकास पालीवाल
फिरोजाबाद। जनपद में प्रधान पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के तीसरे चरण का चुनाव शुक्रवार को फिरोजाबाद और टूण्डला ब्लाॅक के 481 बूथों पर जिला प्रशासन की कड़ी चैकसी के बीच संपन्न हुआ। छिटपुट मामलों को छोड़ शांतिपूर्वक मतदान हुआ।
तीसरे चरण के मतदान में फिरोजाबाद एवं टूण्डला के 128 ग्राम प्रधान पद पर 1193 प्रत्याशियों एवं सदस्य के 221 पद पर 479 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा मतपेटिका में बंद हो गया। जहां मतदान को लेकर डीएम विजय किरन आनंद और एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने सुबह से ही कमान संभाल लीं वहीं मतदान को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिखा। जहां सुबह नौ बजे तक फिरोजाबाद में 16 टूण्डला में 17 कुल 16 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुबह 11 बजे तक फिरोजाबाद में 39, टूण्डला में 35 कुल 37.45 प्रतिशत, एक बजे तक फिरोजाबाद में 57 व टूण्डला में 52 कुल 55 प्रतिशत, तीन बजे तक फिरोजाबाद में 72 व टूण्डला में 67 कुल 69 प्रतिशत मतदान हुआ। फिरोजाबाद के ग्राम दतावली में जहां 12 बजकर 19 मिनट पर बूथ संख्या 86 में 620 में से 365 मत पड़ चुके थे। वहीं बूथ संख्या 85 में 722 में से 450 मत पड़ चुके थे। बूथ संख्या 88 में 661 में से 352 मत पड़ चुके थे। ग्राम रूपवास में पौने एक बजे तक 953 में से 670 मत पड़ चुके थे। यहां सेक्टर मजिस्ट्रेट ने एक नाबालिग को फर्जी मत डालते पकड़ा था बाद में उसे हड़काकर छोड़ दिया। ग्राम इटौरा में बूथ संख्या 173 पर एक बजे तक 999-454 मत, बूथ संख्या 72 पर 872 में से 498 मत पड़ चुके थे। प्राथमिक विद्यालय नगला डरू में एक बजकर 55 मिनट तक बूथ संख्या 200 पर 726-542 मत पड़ चुके थे। बूथ संख्या 43 मटसैना में एक बजकर 16 मिनट तक 717 में 515 व बूथ संख्या 42 में 408 में से 262 मत पड़ चुके थे। ग्राम सरगवां में बूथ संख्या 198 पर दो बजे तक 516-398 मत पड़ चुके थे। बूथ संख्या 199 पर 489 में से 366 मत पड़ चुके थे। नगला ख्सुली में 12 बजकर 35 मिनट तक 63 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्राथमिक विद्यालय रूपवास में बारह बजकर 55 मिनट तक 67 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्राथमिक विद्यालय जेंदामई में एक बजकर 10 मिनट तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस प्रकार छिटपुट मामलों को छोड़कर काफी शांतिपूर्वक मतदान हुआ।