बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ जिलाधिकारी पंकज यादव ने किया

0
1310

मेरठ:- (वन्दना) महिला चिकित्सालय पुलिस लाइन में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ जिलाधिकारी पंकज यादव ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि नियमित टिकाकरण से बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता हैं, इसलिये सभी को अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करना चाहिए| साथ ही विटामिन-ए कि खुराक आदि भी नियमित अंतराल पर अवश्य देनी चाहिए | उन्होंने चिकित्सा अधिक्षकों को बाल स्वास्थ्य पोषण माह को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया कि बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिये मां- बाप को दवा व खुराक महत्व बतायें, क्योकि कुपोषण से बच्चों का सर्वागीण विकास वाधित होता है| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चन्द्रा ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रत्येक वर्ष के माह जून व् दिसम्बर में आयोजित किया जाता है| जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक 6-6 माह के अन्तराल इर दी जाती गए है उन्होंने बताया कि इस माह 419777 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है तथा पोषण माह को सफल बनाने के लिये विटामिन-ए की खुराक पिलाने के अतिरिक्त आंगनबी कार्यकत्री द्वारा बच्चों का वजट लिया जायेगा तथा कुपोषित बच्चों को इलाज के लिये सन्दर्भित किया जायेगा, साथ ही माताओं को स्तनपान, कीड़ों से बचाव की दवा, ओअरएस तथा आयोडीन नमक के प्रयोग के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा| अभियान की सफलता के लिए धार्मिक गुरुओं, सभ्रान्त नागरिकों आदि का सहयोग भी लिया जायेगा| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि नियमित टीकाकरण में से 5 वर्ष तक के बच्चों को सात जानलेवा बिमारियों जिसमे टीवी, कलि खांसी, टिटनेस, गला घोटू, पोलियो, खसरा व हेप्पटाइटीस बी से बचाव के टिके लगाये जाते है | तथा डीपीटी के टिके के पश्चात बच्चों में प्राय: बुखार आ जाने की संभावना :रहती है जिससे मां-बाप को घबराना नहीं चाहिए, टिके के पश्चात बुखार आना एक सकारात्मक संकेत है| टीकाकरण बुधवार व शनिवार को 2832 टीकाकरण सत्रों में आयोजित किया जायेगा | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकार डा. रमेश चन्द्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अर्बन डा. अशोक अरोड़ा, डीसीएसओ डा. विश्रास चौधरी, डीसीएसओ, संजीव कुमार पाण्डेय, प्रवीन कौशिक, उप निदेशक सूचना नवल कान्त तिवारी उपस्थित थे|