बियर शॉप का टला तोड़ उड़ाई नगदी

0
1240

कन्नौज खड़नी 10 नवंबर( सुरजीत सिंह कुशवाहा )छिबरामऊ निवासी रेशमा देवी का खड़िनी चौराहा के निकट बीयर का ठेकाहै। इस पर सेल्समैन प्रवेश पाल रहता है। रविवार रात 12 बजे सेल्समैन दुकान में ताला लगाकर रामलीला देखने चला गया। इसी बीच चोरों ने शटर में गले ताले काटकर अंदर रखी 16 हजार की नगदी व 25 हजारकीमत की करीब 10 पेटी बीयर पार कर दी। वापस आने पर सेल्समैन को मामलेकी जानकारी हुई। उसने सूचना दुकान स्वामी को दी, तो वह मौके पर पहुंच गए। चोरी की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष रजनेश चौहान मौके पर पहुंचे और सेल्समैन से जानकारी ली। दुकान स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कीगयी थी। थानाध्यक्ष रजनेश चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवायी जाएगी।