बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम पर सोमवार रात कुछ लोगों ने हमला बोल दिया.

0
1460

चंपरण 4 नवंबर (नवेन्दु सिंह) खबर के मुताबिक उनके दाये पैर में चोट आई हैं. देर रात ठाकुरगंज पीएचसी केंद्र पर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.अल्पसंख्यक मंत्री देर रात पौआखली थानाक्षेत्र के एक गांव में भ्रमण कर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनकी मुलाकात जेएमएम प्रत्याशी अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया से हो गई है और दोनों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. यह भी बताया जा रहा है कि लल्लू मुखिया के समर्थकों ने मंत्री पर चोर का अफवाह फैला कर उनपर हमला कर दिया.
आरोप है कि बात बढने पर अहमद हुसैन के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच नौशाद आलाम ने बीच बचाव का प्यास किया तो उन पर हमला कर दिया गया.

उधर मंत्री पर हमले की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.

हालांकि स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि चुनाव को देखते हुए पूरा मामला राजनीतिक हो सकता है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.