बीपीएड धारको ने किया विधान सभा पर प्रदर्शन

0
1579

बीपीएड धारको ने किया विधान सभा पर प्रदर्शन
0 फिरोजाबाद जिले के धारको ने भी लिया हिस्सा
0 माॅगी नौकरी मिली लाठी
लखनऊ/फिरोजाबाद, 01 सितम्बर,( विकास पालीवाल) । बीपीएड संघर्ष समित के बैनर तले आज मंगलवार को बीपीएड डिग्री धारको ने नियुक्तियो को निकालने की माॅग को लेकर लखनऊ विधान सभा पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें जनपद के बीपीएड प्रशिक्षितो ने भी पहुॅचकर इसमे हिस्सा लिया। वहीं विधान सभा पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में कुछ बीपीएड धारक घायल हुए हैं।जुनियर हाई स्कूल मे बीपीएड डिग्री धारको को खेल प्रशिक्षक के रूप मे नियुक्त जाने की माॅग को लेकर बीपीएड संघर्ष समित के नेतृत्व मे प्रदेश भर के बीपीएड धारको ने रैली निकालकर विधान सभा भवन के सामने प्रदर्शन किया। जिसमे जनपद से गये दर्जनभर बीपीएड धारक शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आॅसू गैस के गोले छोडने के साथ-साथ लाठीचार्ज भी किया। जिसमे कुछ लडके – लडकियाॅ घायल बताये गये है। वहीं संघर्ष समित के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सहित कई बीपीएड धारकों को पुलिस ने हिरासत मे लेना बताया गया है। प्रशिक्षको की माॅग है कि प्रदेश सरकार उन लोगो के साथ बादा खिलाफी कर रही है। वर्ष 2006 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने खेल को अनिवार्य विषय घोषित कर दिया था। इधर कई महीनो से 46 हजार नियुक्तियाॅ सरकार के ढुलमुल रवैया के चलते अटकी पडी है।