भयकर वर्षा से लोगो को मिली राहत

0
1529

मोदीनगर। (नीरज गुप्ता )आज एक घंटे की भयकर वर्षा से लोगो को मिली राहत परन्तु तेज आंधी के कारण जगह जगह पेड गिरे तथा बिजली के तार टुट गये।
आज लगभग बारह बजे तेज धूप के बाद तेज आंधी एवं बरसात हुई जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली लगातार एक घंटे की बारिश ने सडको को तरातर कर दिया जगह जगह पर आधी के कारण पेड गिर गये तथा बिजली के तार टुट गये जिसके कारण यातायात बाधित हुआ तथा तार टुटने के कारण कई घंटो तक बिजली गायब रही। जगह जगह पर काफी पानी भर गया है सडक पर चलने वाले लोग बारिश से बचने के लिए दुकान एवं टीन सेड़ के नीचे खडे हो कर बारिश का लुफ्त उठाया लोगो ने अपने अपने वाहन सडको पर खडे कर दिये बारिश इतनी तेज थी की लोगो के वाहन पानी मे आधे आधेे डूब गये। दूसरी और जनता मे बारिश होने की खुशी का माहौल देखा गया तथा गर्मी से राहत रही।

 

tree   byck