भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुभानी विल्डिग मडल की और से समारोह का आयोजन

0
1507


लुधियाना13 सितम्बर [सजीव शर्मा] आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुभानी विल्डिग मडल की और से आज होटल सीटी व्यू मे एक कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमे पहुंचे भाजपा अध्यक्ष श्री परवीन बासल श्री राजेन्द्र भडारी ने केन्द्रिय सरकार की उपलब्धियो व पार्टी के सिद्धान्तो की जानकारी देते हुए सभी को अवगत करवाया
इस अवसर पूर्व डिप्टी सपीकर व पूर्व स्वास्थ मत्री श्री सतपाल गोसाई सर्वश्री औम प्रकाश रातरा पुष्पेनद्र सिघल ,बलजिनद्र सिघल ,सुशील रुद्रा,सजीव शर्मा भी उपस्थित थे

unnamed (11)

unnamed (13)unnamed (12)unnamed (15)