मंत्री अनिल जोशी ने रेलवे लिंक रोड पर किया विकास कार्यों का शुभ आरम्भ |

0
1694

अमृतसर 29 नवम्बर (धर्मवीर गिल लाली ) पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसन्धान मंत्री श्री अनिल जोशी ने रेलवे लिंक रोड पर सड़को की वाईडनिंग कर एंड टू एंड टाईलें लगाने के काम का शुभ आरम्भ किया |
इस मौके पर रेलवे लिंक रोड स्थित समूह दुकानदारों और इलाका निवासिओं ने श्री जोशी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहाँ पर पूरे शेहर से लोग खरीददारी करने के लिए आते है और साथ ही रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रु भी बड़ी तादाद में यहाँ से गुज़रते है जिसके कारण  यहाँ इस रोड पर हमेशा ही लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से झूझना पड़ता है | इस रोड को चोड़ा करने की यहाँ के लोगों की लम्बे समय से मांग थी जिसको आज श्री जोशी ने पूरा करते हुए इस रेलवे लिंक रोड की वाईडनिंग कर एंड टू एंड टाईलें लगाने के काम का शुभ आरम्भ किया जिससे की अब यहाँ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निज़ात मिलेगी | श्री जोशी ने लोगों को विशवास दिलाया की आने वाले समय में भी यहाँ के निवासी जो भी विकास के काम बताएँगे वह 100 फीसदी पूरे करवाए है |

इस मौके पर पार्षद राम चावला, प्रधान गुलशन शर्मा, दविंदर मेहरा, मोनू महाजन, ममता अरोड़ा, कमलेश कुमार टीटू, जोल्ली प्रधान, शम्मी, संजीव नेगी, शिव कुमार बंटी, लवली, साजन कुमार, सागर नन्दा आदि मौजूद थे |