मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे जा रहे रुपए।

0
1081

कन्नौज 26नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) जलालाबाद अनौगी: गांव में छिड़ी छोटी संसद की जंग जीतने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। अपने पक्ष में वोट करने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, 200रुपए से लेकर कई अन्य वस्तुओं को बांटने का ग्रामीण क्षेत्रों में सिलसिला तेजी से चल रहा है। मंगलबार व् बुधवार को प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को बांटे जा रहे 200 रुपए का मामला सामने आया है।गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र की अनौगी चौकी पुलिस को कई गाव में अनौगी ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को 200 रुपए बांटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस को देखकर प्रत्याशी समेत उसके समर्थक भागने में सफल रहे। जबकि इस दौरान थाना प्रभारी बी यल यादव ने बताया कि प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।