मारुति जेन से कुचल के 65 साल के ज्वाला प्रसाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

0
1635

कन्नौज 24 नवम्बर (सुरजीत सिंह) कन्नौज थाना गुरसहायगंज के ग्राम भवानीपुर निवासी ज्वालाप्रसाद दिवाकर की मारुती जेन( उत्तर प्रदेश 25G3993)से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी|  मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचे गुरसहायगंज थाना प्रभारी बी यल यादव ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।  ज्वालाप्रसाद शौच के लिए जूनियर स्कूल की तरफ से रोड पार करते कन्या पाठसला की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार मारुती कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने रामाधीन की तहरीर पर  गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|थाना प्रभारी का कहना है की उचित कारवाही की जायेगी दोषियो को बख्शा नही जायेगा।