मैगी नूडल्स पर 15 दिन के लिए राजधानी में लगा बिक्री पर प्रतिबंध

0
1560

नई दिल्ली :- (अरविन्द) लोकप्रिय मैगी नूडल्स के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने से 15 दिन के लिए राजधानी में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया और स्विस कम्पनी नेस्ले की भारतीय साखा नेस्ले इंडिया से मोजुदा स्टाक को बाजार से वापस मागने को कहा उधर प्रमुख खुदरा कम्पनी फ्यूचर ग्रुप ने अपने बिग बाजार आउटलेटो पर मैगी नूडल्स की बिक्री को बंद कर दिया है जिससे नेस्ले इण्डिया को एक और झटका लगा है इस बीच टू मिनट्स मैगी नूडल्स की शुरक्षा पर उठे सवालो के बीच मेगास्टार आमिताभ बच्चन ने कहा की वह दो साल पहले मैगी नूडल्स के लिए विज्ञापन करना बंद कर चुके है लकिन संबंध में यदि उन्हें कोई नोटिस मिलता है तो वह कानून के साथ पूरा सहयोग करेगे बिहार की एक अदालत ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रीटी जिंटा का नाम भी प्राथमिकी मई है केन्द्र सरकार ने उचित करवाई के लिए मैगी मुदे को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग को भेज दिया है| ओडिशा तमिलनाडु पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों ने मैगी नूडल्स के नमूनों को जाँच के लिए एकत्र करना सुरु कर दिया है हलाकि स्विस मल्टीनेशनल के लिए यह थोड़ी अच्छी खबर हो सकती है की गोवा में अधिकारियो ने कहा है की राज्य में लिए गए नूडल्स के नमूनों में स्वाद बढाने वाले एमएसजी और सीसे के कोई अवशेष नहीं पाए गए हैं|MAGGI