मोगा में 8 लोगों को डेंगू, आंकड़ा 240 पार

0
1406

मोगा (गुरदेव भाम  )  जिलेमें आए दिन डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में 27 नए मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं, जिनमें से 8 मरीज पॉजीटिव पाए गए है।

वहीं अस्पताल में बने एएनएम स्कूल की 6 छात्राएं भी डेंगू संदिग्ध पाई गई है। इनमें शुभम, परमिंदर कौर, हरप्रीत कौर, रज्जी कौर समेत दो अन्य एएनएम छात्राएं शामिल है। स्कूल की ओर से बीमार छात्राओं को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। सेहत विभाग का हर पैंतरा डेंगू के मच्छर पर विफल साबित हो रहा है।

जबकि नगर निगम सेहत विभाग की ओर से डेंगू प्रभावित इलाकों में जाकर फाॅगिंग करवाई जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेढ़ महीने में मोगा में 475 संदिग्ध मरीज पाए गए थे। उनमें से 240 मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं।

वीरवार काे सेहत विभाग के अफसरों के आदेश पर एसआई रणजीत सिंह, बलविंद्र शर्मा और सेवादार मदन लाल ने शहर के विभिन्न इलाकों जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहां जाकर फॉगिंग की। इसके अलावा मेडिकल वार्ड में जहां डेंगू के संदिग्ध मरीजों के साथ साथ पॉजीटिव मरीज मौजूद है। उन कमरों में भी फागिंग की जा रही है।

संदिग्ध 475 और 240 पॉजीटिव

^सरकारीआंकड़ों के मुताबिक 475 मरीज डेंगू के संदिग्ध अस्पताल में चुके हैं। इनमें 240 पॉजीटिव पाए गए हैं। प्रभावित इलाकों में फागिंग करवाई जा रही है। मौसम में बदलाव से आने वाले कुछ दिनों में डेंगू के और मरीज आने की संभावना है। डॉ.मुनीष अरोड़ा, एपिडिमोलॉजिस्ट।