मोदीनगर का दिल मोदी मन्दिर

0
1412

२२ जून

मोदीनगर। मोदीनगर का दिल मोदी मन्दिर के बाहर भरा पानी नाले भरे रहने के कारण बनती है यहाँ पर समस्या नगरपालिका सफाई कर्मचारी नही दे रहे इस और ध्यान ।
मोदीनगर का दिल कहे जाने वाले मोदी मन्दिर के बाहर नाले बन्द होने के कारण गन्दे पानी का भराव हो रहा है जिसके कारण वहाँ बदबू फैल रही। यहाँ मन्दिर मे प्रतिदिन हजारो की संख्या मे श्रृद्धालु प्रतिदिन आते है। लेकिन सबको पानी भरा रहने के कारण दिक्कतो का सामना करना पडता है नगरपालिका का इस और कोई ध्यान नही आखिर कैसे हो वे तो एक दूसरे पर आरोप लगाते फिरते है चैयरमैन कहते है कि अधिशासीय अधिकारी की वजह से मोदीनगर का विकास रूका है। इसके लिये अधिशासीय अधिकारी ही जिम्मेदार है जबकि अधिशासीय अधिकारी चैयरमैन एंव सभासदो को भ्रष्ट बता रहे है। आखिर कौन करेगा मोदीनगर का विकास ?

 

modina