मौलाना आजाद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नौजवानो ने शराब रोको अभियान रेली निकाली

0
1543

मोदीनगर। (नीरज कुमार गुप्ता) आज सुबह ग्राम कलछीना मे मौलाना आजाद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान मे कलछीना के नौजवानो ने शराब रोको अभियान के तहत एक विशाल रैली लोगो को शराब से होने वाली सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गयी।
शराब के खिलाफ इस अभियान को शराब रोको अभियान नाम दिया गया है। यह अभियान गाॅव मे शराब के हो रहे अवैध धंन्दो के खिलाफ चलाया गया। इय अभियान मे ग्राम के युवा वर्ग के सैकडो नौजवान शामिल हुए। इस अभियान मे उपस्थित हुए युवाओ का आक्रोश फुटने के साथ साथ ही महिलाओ व बच्चो ने भी जबरदस्त हौसले के साथ समर्थन किया। इस अभियान के तहत सभी शराब कारोबारिये को संदेश दिया गया की  गाव मे इस तरह के अवैध धन्धे बिल्कुल बर्दास्त नही किये जायेगे। इस अभियान के तहत युवाओ का हौशला बुलंदी पर था। और सभी युवाओ ने मिलकर अहद किया की अब गाँव मे हो रहे असामाजिक कार्यो को बर्दास्त नही किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे मौ.शाहआलम, इमरान तोमर जिया उल हक, नदीम तोमर, मा.इरफान.खन मौ.,फरहत तोमर अहमद परवेज,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

sahaaalam