रघुनाथपूर में रंगदारी को लेकर महिला के साथ मारपीट – तुरकौलिया स्थित PHC में जारी है ईलाज

0
1402

 

तुरकौलिया (पूर्वी चंपारण) 24 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह): शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपूर वार्ड नंबर 6 स्थित अपने हीं घर में रह रही अनिल कुमार सिंह की पत्नी रीता देवी से रंगदारी नहीं देने पर पडोसियों द्वारा मार-पीट कर जख्मी कर देने के साथ घर को तोड़-फोड करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में घायल रीता देवी ने पीएचसी तुरकौलिया में इलाज के दौरान थाना को दिये आवेदन में पड़ोसी राजकुमार साह व पन्ना देवी सहित 8 लोगों को आरोपी करते हुए जबरन घर में घुसकर कर 15 हजार रुपये व जेवर लूटने के साथ हीं बेरहमी से मारपीट करने की बात कही है। वहीं उन्होंने बताया है कि आरोपियों द्वारा मुझे पिछले कई महीनों से शांति पूर्वक घर में रहने के लिए दो लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग व गाली-गलौज कर परेशान किया जा रहा है