लाडी के गाये भजनो से मन्दिर का वातावरण आनन्द मयी हो गया

0
1767

लुधियाना 22 जून (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर में 21 जून की शाम को करवाये गेय सप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान एस के लाडी एंड पार्टी की और से भजन संध्या के अवसर पर गाई गई माता की भेट ज्योति माँ दी तू इक वार जगाले तेरा कोई काम न अरु से मन्दिर का वातावरण आनन्द मयी हो गया इस समारोह में मण्डली की भजन गायक लाडी की और से गाये भजन , चली लहर से मंदिर का वातावरण आनन्द मयी हो जाने से भजन संध्या के दौरान शहर की विभन्न भागो से पहंचे भक्तजनो की और से भारी सराहना की जा रही है मंदिर कमेटी की और से हरीश ग्रोवर की और से गाये देश भक्ति के गीत ये देश है वीर जवानो का ने सभी श्रोताओ को झूमने के लिए मजबूर कर दिया इस अवसर पर मंदिर के प्रधान विनोद जैन ने पहुंचे भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए कहा की मंदिर की और से अनेको समाजिक कार्य किये जाते है पिछले दिनों भी स्कूल की फीसों को लेकर राष्ट्रीय धर्म को संघर्ष करना पड़ा पर जिला डिप्टी कमिश्नर ने अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभाई जिस के लिए हमे हस्ताक्षर अभियान चलना पड़ा उन्होंने सभी शहर वासियो को आह्वान करते हुए कहा हमे सभी को एकजुट हो कर इस संघर्ष में शामिल हो कर प्रसाशन की गलत नीतियों का विरोध करना होगा मन्दिर की और से समारोह के उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी तालाब मन्दिर की और से माता वैष्णो देवी दरबार की यात्रा के लिए रमेश जैन की अध्यक्ष्ता में रात 10 बजे एक बस को भी रवाना किया गया इस अवसर पर मास्टर हीरा लाल स नरिंदर पाल सिंह , रमेश जैन,मनोज भाटिया दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज , रोजी रजनी प्रीति रेखा जैन भी उपस्थित थी

52 4 1 3