अशोकनगर। गौशाला क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में छात्रों को प्रवेश लेने में समस्याएं आ रहीं हैं। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य को सौंपा है। शासकीय अनुदान प्राप्त वर्धमान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहले भी अपनी अव्यवस्थाओं के कारण चर्चा में रहा है। ताजा मामले में छात्रों को आरोप है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों और अविभावकों को बेवजह परेशान कर रहा है। इस मामले में छात्र संगठन अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वे छात्र भी थे जो स्कूल की कार्यप्रणाली से परेशान हो रहे हैं। विद्यालय समिति पर परिषद के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वह छात्रों को स्कूल में प्रवेश देने में बेवजह टालमटोल कर रही है। जबकि प्रवेश के लिए आधा समय निकल चुका है और ऐसे में छात्र प्रवेश से वंचित रह सकते हंै। परिषद के जिला प्रमुख वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि विद्यालय में ऐसे कई छात्र अभी प्रवेश के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिनमें विजयपाल यादव जो कि गुना के पास कजनाई गांव में नवीं कक्षा में पढ़ता था और अब वह कक्षा 10 में इस विद्यालय में प्रवेश के लिए 12 दिन से भटक रहा है। जिसे जाति प्रमाण-पत्र का बहाना बनाकर प्रवेश नही दिया जा रहा। इसी तरह अमित रघुवंशी पुत्र नरेन्द्र रघुवंशी ने विद्यालय में कक्षा 11 वीं में गणित विषय लिया है। छात्र ने 2300 रुपये शुल्क जमा किया है लेकिन वह अब जीवविज्ञान विषय लेना चाहता है। विद्यालय उसका विषय नही बदल रहा है। इसी तरह विद्यालय में स्वच्छ पानी एवं स्वच्छ परिसर की व्यवस्था भी मनमानी फीस जमा करने के बाद छात्रों को नही मिल रही है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक अंकित रघुवंशी, नगरमंत्री कमल नामदेव, रवि बागडी, नरेन्द्र नामदेव, पवन रघुवंशी, शिवकुमार रघुवंशी आदि शामिल थे।
अशोकनगर। गौशाला क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में छात्रों को प्रवेश लेने में समस्याएं आ रहीं हैं। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य को सौंपा है। शासकीय अनुदान प्राप्त वर्धमान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहले भी अपनी अव्यवस्थाओं के कारण चर्चा में रहा है। ताजा मामले में छात्रों को आरोप है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों और अविभावकों को बेवजह परेशान कर रहा है। इस मामले में छात्र संगठन अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वे छात्र भी थे जो स्कूल की कार्यप्रणाली से परेशान हो रहे हैं। विद्यालय समिति पर परिषद के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वह छात्रों को स्कूल में प्रवेश देने में बेवजह टालमटोल कर रही है। जबकि प्रवेश के लिए आधा समय निकल चुका है और ऐसे में छात्र प्रवेश से वंचित रह सकते हंै। परिषद के जिला प्रमुख वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि विद्यालय में ऐसे कई छात्र अभी प्रवेश के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिनमें विजयपाल यादव जो कि गुना के पास कजनाई गांव में नवीं कक्षा में पढ़ता था और अब वह कक्षा 10 में इस विद्यालय में प्रवेश के लिए 12 दिन से भटक रहा है। जिसे जाति प्रमाण-पत्र का बहाना बनाकर प्रवेश नही दिया जा रहा। इसी तरह अमित रघुवंशी पुत्र नरेन्द्र रघुवंशी ने विद्यालय में कक्षा 11 वीं में गणित विषय लिया है। छात्र ने 2300 रुपये शुल्क जमा किया है लेकिन वह अब जीवविज्ञान विषय लेना चाहता है। विद्यालय उसका विषय नही बदल रहा है। इसी तरह विद्यालय में स्वच्छ पानी एवं स्वच्छ परिसर की व्यवस्था भी मनमानी फीस जमा करने के बाद छात्रों को नही मिल रही है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक अंकित रघुवंशी, नगरमंत्री कमल नामदेव, रवि बागडी, नरेन्द्र नामदेव, पवन रघुवंशी, शिवकुमार रघुवंशी आदि शामिल थे।