१५ जुलाई
मोदीनगर:-(नीरज गुप्ता ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा शातिर अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के निदेशन मे प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा मय पुलिस बल की टीम को वाहन चोरी करने वाला चोरो का अन्तर्जनपदीय गैंग व पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। जब आज हापुड रोड पर चैकिग कर रहे थे अभियुक्तगणो ने जनपद गाजियाबाद मेरठ व अन्य सरहदी जनपदो के विभिन्न थाना क्षेत्र की वाहन चोरी की घटनाओ का इकबाल किया है। चोरो से एक मार्शल जीप बरामद की है सैन्ट्रो कार के स्पेयर पार्टस जिनमे खिडकी, इंजन, एक्सल, तीन, ब्रेक पेण्डिल व नम्बर प्लेट अन्य छोटे मोटे पार्टस जैसे फोर्ट, ब्रेक बुस्टर बरामद किये, तीन अदद तमंचा 315 बोर 03 व 3 जिन्दा कारतूस ,तीन अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मे अमजद पुत्र असगर निवास मौ0 सिकन्दर गेट भण्डा पट्ठी थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड, दीपक पुत्र रामनिवास निवासी गोयना थाना हापुड कोतवाली जनपद हापुड, अमित कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बदनोली थाना खरखैदा मेरठ, नीरज पुत्र बले सिंह निवासी, मकान न0 214 मौ0 शिव दयालरूप थाना कोतवाली जनपद हापुड, अनवर पुत्र मौ0 ताहिर निवासर मकान न0214 मौ0 शिव दयालरूप थाना कोतवाली जनपद हापुड, रिजवान पुत्र भुरा निवासी भण्डा पट्ठी सिकन्दर गेट थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किये गये। पुलिस टीम मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मोदीनगर दीपक शर्मा, इमाम जैदी थाना मोदीनगर, जितेन्द्र कुमार, मो0 आसिफ, विनीत, मनोज कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, धीरज कुमार , अनिल सिंह थाना मोदीनगर ने वाहन चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पाँच हजार नकद इनाम देने कह घोषणा की।