फरीदकोट 30 दिसम्बर ( राकेश शर्मा) भ्रष्टाचार को नकेल डालने और रिश्वतख़ोरी को ख़त्म करन में विजीलैंस विभाग एक अहम रोल अदा कर रहा है जिस के चलते फरीदकोट विजीलैंस की टीम की तरफ से पब्लिक हैल्थ विभाग के S D O के ख़िलाफ़ मिली शिकायत और अमल करते हुए हुए ऐसडीयो सतपाल सिंह को ३५००० रुपए की रिश्वत लैंंदे हुए एक ओर साथी समेत रंगे हत्थी काबू किया। आज विजीलैंस विभाग फरीदकोट की टीम ने पब्लिक हैल्थ विभाग में फरीदकोट में तैनात एक ऐसडीयो सतपाल सिंह को कथित ३५००० रुपए की रिसवत लेते उस के एक ओर साथी कारमचारी समेत रंगे हत्थी गिरफ़्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुई फरीदकोट विजीलैंस विभाग के dsp हरजिन्दर सिंह धालीवाल ने बताया कि उन को एक सिकायत मिली थी कि पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट के sdo सतपाल सिंह विभाग के एक ठेकेदार से बिल बगैरा के पास करन के लिए रिश्वत की माँग कर रहा है जिस पर विभाग की टीम ने अपना जाल बिछाया और कथित sdo सतपाल सिंह अपने एक साथी समेत रंगे हत्थी रिसवत के ३५ हज़ार रुपए समेत काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकडे गए कथित दोसिया ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
फरीदकोट 30 दिसम्बर ( राकेश शर्मा) भ्रष्टाचार को नकेल डालने और रिश्वतख़ोरी को ख़त्म करन में विजीलैंस विभाग एक अहम रोल अदा कर रहा है जिस के चलते फरीदकोट विजीलैंस की टीम की तरफ से पब्लिक हैल्थ विभाग के S D O के ख़िलाफ़ मिली शिकायत और अमल करते हुए हुए ऐसडीयो सतपाल सिंह को ३५००० रुपए की रिश्वत लैंंदे हुए एक ओर साथी समेत रंगे हत्थी काबू किया। आज विजीलैंस विभाग फरीदकोट की टीम ने पब्लिक हैल्थ विभाग में फरीदकोट में तैनात एक ऐसडीयो सतपाल सिंह को कथित ३५००० रुपए की रिसवत लेते उस के एक ओर साथी कारमचारी समेत रंगे हत्थी गिरफ़्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुई फरीदकोट विजीलैंस विभाग के dsp हरजिन्दर सिंह धालीवाल ने बताया कि उन को एक सिकायत मिली थी कि पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट के sdo सतपाल सिंह विभाग के एक ठेकेदार से बिल बगैरा के पास करन के लिए रिश्वत की माँग कर रहा है जिस पर विभाग की टीम ने अपना जाल बिछाया और कथित sdo सतपाल सिंह अपने एक साथी समेत रंगे हत्थी रिसवत के ३५ हज़ार रुपए समेत काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकडे गए कथित दोसिया ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही अमल में लाई जा रही है