विधायक पंकज मालिक ने अपनी निधि से दस लाख रूपये शहर के विकास के लिए देने की घोषणा की

0
1648

२९ जून २०१५

शामली :- (नीरज गुप्ता ) दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के कारण व्यापारियों को हुए नुकसान को लेकर क्षेत्रीय विधायक पंकज मलिक ने शनिवार को नगर पालिका की अधिशासी अभियंता का घेराव कर नालों की सफाई कराने की मांग की। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा बजट न होने की बात कहने पर विधायक ने अपनी निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए नालों की सफाई कराने की मांग की ताकि भविष्य में व्यापारियों को नुकसान का सामाना न करना पडे।
दो दिन पूर्व नगर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भारी जलभराव हो गया था। बरसात का पानी व्यापारियों की दुकानों मे घुस जाने के कारण उन्हें करोडों रुपये का नुकसान उठाना पडा था जिस कारण व्यापारियों में नगर पालिका के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई न करने का आरोप लगाया था तथा बाजारों में व्यापारियों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने विभिन्न दुकानों का सर्वें भी किया था। पीडित व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक पंकज मलिक को भी घटना से अवगत कराया था जिस पर गत दिवस विधायक ने भी नगर में भ्रमण कर व्यापारियों को हुए नुकसान का जायजा लिया था। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक पंकज मलिक ने सचिन बालियान लोकसभा महासचिव मुजफ्फरनगर एवं व्यापारियों के साथ मिलकर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण का घेराव किया तथा उनसे नालों की सफाई न कराने का कारण पूछा जिस पर अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका में बजट न होने का हवाला दिया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक पंकज मलिक ने अपनी विधायक निधि से नालों की सफाई के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए शीघ्र ही नालों की सफाई कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही गंदे नालों की सफाई नहीं करायी गयी तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर अंकित गोयल, राहुल गोयल, अनुराग जैन, अरविन्द कुमार, रजत निर्वाल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

 

9   5