विशेष खिलाड़ियों की 8वीं राज्य खेल प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से

0
1344

 

नाहन 01दिसम्बर- ( धर्मपाल ठाकुर ) – विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष खिलाड़ियों की दो दिवसीय 8वीं राज्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 3 दिसम्बर को चम्बा मैदान नाहन में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 11 बजे किया जाएगा जिसमें पुलिस अधीक्षक सिरमौर सुश्री सौम्या सांबशिवन मुख्य अतिथि होगी जबकि 3 दिसम्बर को दोपहर 1 : 30 बजे प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें।

यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवाऐं एवं खेल अधिकारी सुबोध रमोल ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग हि0प्र0 तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग, हि0प्र0 के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।