शहीद राणा की शहादत को याद किया

0
1595

अशोकनगर। सन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीद शहर की माटी के सपूत सैकेण्ड लैफ्टिनेट कुं. शशीन्द्र सिंह राणा की शहादत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भूतपूर्व सैनिक संघ द्वारा राणा पार्क पर श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं के अलावा शहर के स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लेकर शहीद राणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहां पूर्व सैनिकों द्वारा राणा की मामी का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों के लिए बैठक आयोजित करने भवन की मांग की। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. जयमण्डल सिंह यादव ने कहा कि शहर के लिए गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र के सपूत ने दुश्मनों से मुकाबला करते हुए अपनी कुर्बानी दी। और इस सपूत की 51 वीं पुण्यतिथि पर हम बड़े मेले के रूप में आयोजन कर पुण्य तिथि को मनाएंगे। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नपा सैनिको के भवन के स्थान चयन की चर्चा अध्यक्ष सहित सीएमओ से करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रमेश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजराम सिंह यादव, राजेन्द्र सेठी, जयंती प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।