शहीद लाला लाजपत राय की जन्मस्थली ढूडीके में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं

0
1545

shot 2 001_0002

11  दिसमबर  ​  ​(​गुरदेव  भाम) शहीद लाला लाजपत राय की जन्मस्थली ढूडीके में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच सकते हैं। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी हुए आदेश के बाद से जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है। गांव ढूडीके में जन्मे अमर शहीद लाला लाजपत राय के जन्मदिवस पर 28 जनवरी को प्रधानमंत्री के आने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

अफसरों ने बुधवार को गांव ढूडीके का दौरा किया गया, जिनमें राज्य सरकार की कई खुफिया एजेंसियां भी शामिल है। डीसी परमिंदर सिंह गिल ने बताया कि उनको 28 जनवरी को प्रधानमंत्री के आने की जानकारी मिली है। प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन टैंट लगाने के काम दो सप्ताह पहले किया जाए