फरीदकोट 20 नवम्बर ( राकेश शर्मा) जब से फरीदकोट के गाँव बरगाड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी और इस मामलो में विरोध कर रहे दो सिक्ख नौजवानों के शहीद होने का मामला हुआ है तब से ही इस मुद्दे को अलग अलग राजनैतिक पार्टियाँ की तरफ से राजनैतिक मुद्दा बना कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश की जा रही है परन्तु अब लोग जागरुक हो कर इन की राजनैतिक सोच को समझने लग गए हैं और आप ही फ़ैसले लेने लग गए हैं।इस के अंतर्गत ही फरीदकोट के गाँव किला नौ की स्कूल वाली बस्ती के निवासियों ने फ़ैसला लेते हुए गाँव की हद पर एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा गया है कि शिरोमणि अकाली दल,कांग्रेस व् शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ठग टोले का गाँव में आना सख़्त मना है और यदि कोई आता है तो उसका जिम्मेदार आप ख़ुद होगा।
फरीदकोट 20 नवम्बर ( राकेश शर्मा) जब से फरीदकोट के गाँव बरगाड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी और इस मामलो में विरोध कर रहे दो सिक्ख नौजवानों के शहीद होने का मामला हुआ है तब से ही इस मुद्दे को अलग अलग राजनैतिक पार्टियाँ की तरफ से राजनैतिक मुद्दा बना कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश की जा रही है परन्तु अब लोग जागरुक हो कर इन की राजनैतिक सोच को समझने लग गए हैं और आप ही फ़ैसले लेने लग गए हैं।इस के अंतर्गत ही फरीदकोट के गाँव किला नौ की स्कूल वाली बस्ती के निवासियों ने फ़ैसला लेते हुए गाँव की हद पर एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा गया है कि शिरोमणि अकाली दल,कांग्रेस व् शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ठग टोले का गाँव में आना सख़्त मना है और यदि कोई आता है तो उसका जिम्मेदार आप ख़ुद होगा।