श्री सालासर बालाजी धाम के लिए जत्था रवाना

0
1313

01 02 03

लुधियाना 22 नवंबर(सौरभ गुप्ता):- लुधियाना अग्रवाल परिवार वैलफेयर सोसाईटी की ओर से तीसरी बस यात्रा श्री सालासर बालाजी व खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए रवाना की गई |सर्वप्रथम कोसलर कला नवकार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया | इस अवसर पर सोसाईटी के सुरेश बंसल, सरजीवन जैन , अजय जैन, राजन बंसल, आशीष सिंगला , अमित जैन , विकास गर्ग आदि उपस्थित थे |