संगीत गायिका महुआ मुखर्जी ने प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध किया

0
1312

फिरोजाबाद। साहित्य, संगीत-कला को समर्पित संस्था ”शब्दम्” एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संास्कृतिक परम्परा से उसके मूल रूप में परिचित कराने के लिए कार्यरत संस्था स्पिक मैके के सयुक्त तत्वाधान में पटियाला घराने की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका महुआ मुखर्जी द्वारा शिकोहाबाद के ठाकुर तारा सिह इण्टर कालेज, नौशहरा एवं संत जनू बाबा शिक्षण संकुल( प्राइमरी,इण्टर, डिग्री कालेज) मांडई में किया गया। महुआ मुखर्जी ने ठा. तारा सिंह इण्टर काॅलेज में सरस्वती बन्दना से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया ‘श्याम सुन्दर मदन मोहन जागो मेरे लाला एवं राग भैरवी’ के रागों के साथ संगीत की मधुर ध्वनि से छात्र-छात्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संत जनू बाबा शिक्षण संकुल में ‘नदिया किनारे मोरा गांव सांवरे आ जइयो’ एवं मीरा बाई के भजनों से विद्यार्थियों को संगीत की ढेरसारी बारिकियों को बताया उन्होंने युवा पीढी से आह्वाहन किया कि हमारी शास्त्रीय विद्या ही हमारी धरोहर है इसे युवापीढी को संजो कर रखना है। साथ ही उन्होंने ये भी आह्वाहन किया दीवाली पर दिया जलाए, शास्त्रीय संगीत सुने और बजाएं पर पटाखे न चलाएं।स्पिक मैकै एवं शब्दम् की ओर से एस.के. शर्मा, मनोज कुलश्रेष्ठ, माया शर्मा, मंजर उलवासै आदि उपस्थि रहे साथ ही स्पिक मैके, शब्दम्, महुआ मुखर्जी एवं अन्य साथी कलाकारों का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयाजन शशिकान्त एवं मनोज कुलश्रेष्ठ ने किया।