संत जनू बाबा महाविद्यालय में किया गया प्रश्नमंच प्रतियोगिता का अयोजन

0
1740

0 हिन्दी प्रश्नमंच से ज्ञानवर्धन होता है- डाॅ. रामकैलाश
फिरोजाबाद। साहित्य संगीत-कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा शिकोहाबाद स्थित संत जनू बाबा स्मारक महाविद्यालय माॅडई में हिंदी प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक बृजेश बाबू गर्ग ने की। प्रतियोगिता का संचालन करते हुए मंजर उलवासै ने छात्र-छात्राओं से हिन्दी साहित्य, नव दुर्गा, दशहरा एवं रामायण से जुड़े प्रश्नों को पूछा। इस प्रश्नोत्तरी में एम.ए., बीटीसी, बीएससी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्न का सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान की गई। जिसमें मेघा कुमारी, स्वाती चैहान, मंजरी मिश्रा, अंकित मिश्रा, नीरज निमेश, अमित गुप्ता, रजत कुमार, राकेश यादव, शालिनी, माधवी, पंजक, अनुष्का, अनुराग कश्यप, सरिता यादव ने प्रश्नों का सही उत्तर देकर विजयी रहे।
कार्यक्रम में सचिव डाॅ. रामकैलाश यादव ने कहा कि हिन्दी प्रश्नमंच जैसे कार्यक्रमों से ज्ञानवर्धन होता है। कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन होता हैै। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जयदेव सिंह ने कहा कि हिन्दी के लिए कार्य कर रही संस्था का यह प्रयास निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। कार्यक्रम में डाॅ. रामकैलाश यादव, आमिद मुशैन, रूपा यादव, डाॅ. दिनेश यादव, अमरपाल सिंह मौजूद रहे।