अशोकनगर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई
है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही
है। पुलिस के मुताबिक विदिशा वायपास रोड़ पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित
मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दीपक
गोस्वामी पुत्र बृजेश गोस्वामी उम्र 18 वर्ष, कन्हैया पुत्र मोतीलाल उम्र
19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक ईसागढ़ रोड़ स्थित जेल
के पास के रहने वाले थे। वे किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस
विदिशा रोड़ से होते हुए आ रहे थे। तभी यह हादसा घटित हुआ। वही दूसरी सडक़
दुर्घटना स्टेट हाई-वे गुना पर बीती देर रात उस समय हुई। जब एक
मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग ग्राम झीला से टीका फलदान में शामिल होकर वापस
अपने गांव बेलई जा रहे थे। तभी सडक़ मार्ग पर जैक पर खाली खड़ी ट्राली से
मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। निवासरत निवासी जेल
के सामने। मृतक बेलई निवासी शिवचरण पुत्र भंवरलाल हरिजन उम्र 50 वर्ष
बताया गया है।
अशोकनगर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई
है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही
है। पुलिस के मुताबिक विदिशा वायपास रोड़ पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित
मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दीपक
गोस्वामी पुत्र बृजेश गोस्वामी उम्र 18 वर्ष, कन्हैया पुत्र मोतीलाल उम्र
19 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक ईसागढ़ रोड़ स्थित जेल
के पास के रहने वाले थे। वे किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस
विदिशा रोड़ से होते हुए आ रहे थे। तभी यह हादसा घटित हुआ। वही दूसरी सडक़
दुर्घटना स्टेट हाई-वे गुना पर बीती देर रात उस समय हुई। जब एक
मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग ग्राम झीला से टीका फलदान में शामिल होकर वापस
अपने गांव बेलई जा रहे थे। तभी सडक़ मार्ग पर जैक पर खाली खड़ी ट्राली से
मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। निवासरत निवासी जेल
के सामने। मृतक बेलई निवासी शिवचरण पुत्र भंवरलाल हरिजन उम्र 50 वर्ष
बताया गया है।