सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, वार्ड नंबर 35 में नागरिकों ने जताया विरोध।

0
1483

हनुमानगढ़ 22 जुलाई (प्रदीप) नगरपरिषद के कामकाज पर तो रोज सवाल उठते हैं लेकिन सोमवार को वार्ड नंबर 35 में नागरिकों ने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कामकाज रोकने की मांग की। बाद में जेईएन के समझाने पर लोग माने। वहीं पार्षद बहरू ठाकुर ने निर्माण पर संतोष जताया है। ये हैं वार्ड नंबर 35 के वाशिंदे। सीसी रोड के निर्माण में अमानक सामग्री लगाने और निर्धारित मानदंड के अनुरूप काम नहीं करवाने के आरोप में नगरपरिषद का विरोध कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि बार बार कहने के बावजूद नगरपरिषद सुनवाई नहीं कर रही। ऐसे में काम रूकवाने के अलावा कोई चारा नहीं। नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियंता बंता सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि निर्माण पूरी तरह निर्धारित मानदंड के अनुरूप चल रहा है। इसमें किसी तरह की शक वाली बात नहीं है।

दूसरी तरफ, पार्षद बहरू ठाकुर ने कहा कि काम को लेकर गफलत हो गई। निर्माण की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई जिसे दूर कर रहे हैं।