सब्जी से भरा ऑटो पलटा: तीन घायल

0
1536

अशोकनगर। हाट में सब्जी बेचने जा रहे तीन लोग वाहन पलटने से घायल हो गए है। ये सडक़ दुर्घटना स्टेट हाई-वे पर शनिवार की सुबह ऑटो टैक्सी का टायर फटने से होना बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरा चक्क निवासी संतोष पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 18 वर्ष, राजेश पुत्र रामगोपाल कुशवाह उम्र 17 वर्ष, कमलेश पुत्र शिब्बू कुशवाह उम्र 20 वर्ष तीनों युवक अशोकनगर सब्जी मण्डी से सब्जी खरीद कर ग्राम घाटबमुरिया में लगने वाली हाट में बेचने जा रहे थे। घायलों के अनुसार वे अशोकनगर से जितेन्द्र अहिरवार की मैजिक किराये से ले जा रहे थे। तभी विदिशा रोड़ टोल टैक्स वैरियर के पास ऑटो-टैक्सी का टायर फट जाने से टैक्सी पलट गई। जबकि टैक्सी चालक घटना के बाद मौके से फारार हो गया है। घायलों में कमलेश कुशवाह को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।