सर्व ब्राह्मण महापंचायत की बैठक संपन्न

0
1552

अशोकनगर। सर्व ब्राह्मण महा पंचायत ट्रस्ट द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन
रविवार को पठार मोहल्ला स्थित ब्राह्मण धर्मशाला पर किया गया। जिसमें महापंचायत ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । तथा इस दौरान समाज के लोगों द्वारा ट्रस्ट के लिये प्रदान की गई सहयोग राशि को उपस्थित लोगों के समक्ष बताया गया। बैठक में वर्षभर चले निर्माण कार्य,सामाजिक कार्य के बारे में भी अवगत कराया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों,राजनैतिक क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्रों मे अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के साथ-साथ नगरपालिका परिषद में समाज के पार्षदों को भी शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान सर्व ब्राह्मण पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने समाज के लोगों को अपना मार्गदर्शन देते हुए कुरीतियों से बचने को कहा।