सलोनी सखी के गाये भजन ‘ में ता नाचना मोहन दे नाल अज मेनू नच लेन दे ‘ पर झूमे भक्तजन

0
1661

लुधियाना 19 जुलाई ( उदय गुप्ता  ) प्राचीन तलाब मन्दिर लुधियाना में इस रविवार की शाम को किये गए  भजन संध्या के दौरान पंजाब की प्रसिद्ध भजन गायक सलोनी सखी जी  अपनी श्री जी संकीर्तन मण्डली के साथियो विनोद पूरी ,रजत मल्होत्रा, गुलशन ,पूजा शर्मा राधा मल्होत्रा ,मनीषा ,बबली के साथ भगवान श्री कृष्ण जी का गुणगान करने पहुंची सलोनी सखी के मंदिर पहुचने पर कमेटी के सदस्यों ने अमृत बजाज के नेतृत्व में उन का भरपूर स्वागत किया सलोनी जी के मंदिर पहुचने पर भक्तजनो में पुनरी यादे ताजा होने के साथ साथ खुशी की लहर भी पायी जा रही थी उ हुए भजन संध्या में सलोनी सखी की और से भगवान श्री कृष्ण जी के किये गए गुणगान का सभी भक्तजनो ने आनन्द माना व् उनके द्वारा गाये भजन में ता नाचना मोहन दे नाल अज मेनू नच लेन दे के शुरू होते ही कोई भी भक्तजन बच्चा बजुर्ग और जवान खुद को नहीं रोकते हुए झूमने मजबूर हो गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी की और से सलोनी सखी व् उन के साथियो को सम्मानित भी किया गया समारोह की समाप्ति पर हरीश ग्रोवर की और से गया देश प्रेम का गीत भी सभी भक्तो में एक नई उमंग भर देता है मंदिर कमेटी दवारा हर बार की तरह इस बार भी आरती के उपरान्त लंगर की ब्यवस्था की गई थी जिस का भक्तो ने खूब आनन्द माना इस अवसर पर रमेश जैन दीपक सचदेवा मनोज भाटिया अमृत बजाज हेम राज धीर  शाम लाल जैन दविंदर कुमार  रवि धवन श्री राम अग्रवाल अनुराधा ढल्ल प्रीति शर्मा बबिता कक्कड़ मधु मल्होत्रा भी उपस्थित थी

 

35DSC05896