सिंकदर सिंह मलूका पर हमला करन वाला फरीदकोट मैडीकल हस्पताल में दाखल जरनैल सिंह को बेहोसी की हालत में लाया ग्या

0
1432

 

फरीदकोट 21 नवम्बर(राकेश शर्मा) बरगाड़ी में हुए श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी और बहबल में हुए गोली काण्ड के कारण पूरे पंजाब में रोश पाया जा रहा है रोश साथ साथ अकाली नेतायों का भी लोगो की तरफ से विरोध किया जा रहा है कभी काली झंडिआ देखा कर और कभी नौ एंट्री के बेन्नर लगा कर विरोध किया जा रहा है इस बार तो विरोध इतना बढ़ गया की इस का सिकार सिकन्दर सिंह मलूका बने उन की पगड़ी तक उतरने की कोशिश की गई ज़िला बठिंडा के में जर्नैल सिंह ख़ालसा ने अपने गाँव हमीरगढ़ में सिकन्दर सिंह मलूका की पगड़ी उतरने की कोशिश की थी जिस के बाद जर्नैल सिंह के साथ मारपीट हुई और जर्नैल सिंह को वहाँ से पुलिस पकड़कर ले गई जर्नैल सिंह की हालत गंभीर होने के कारण फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल में लाया ग्या.
इस मौके जर्नैल सिंह के गाँव वासी ने बताया क्या गाँव में सिकन्दर सिंह मलूका आए थे जिस दौरान जर्नैल सिंह और सिकन्दर सिंह मलूका में झगड़ा हो गया जिस में जर्नैल सिंह गंभीर ज़ख़्मी हो ग्या
बाईट गाँव वासी
इस सम्बन्धित गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल के डाक्टर ने बताया की की जरनैल सिंह का सीटी स्कैन किया है बाकी रिपोर्ट आने पर पता चलेगा उहना बताया क्या जर्नैल सिंह की हालत गंभीर लगती है