सिद्धार्थ मिश्रा ने सेना में उच्च पद प्राप्त कर नगर एव क्षेत्र का गौरव बढाया।

0
1574

मोदीनगर :- (वन्दना) सिद्धार्थ मिश्रा ने सेना में उच्च पद प्राप्त कर नगर एव क्षेत्र का गौरव बढाया। सिद्धार्थ मिश्रा का चयन भारतीय सेना में लेफ्टीनेन्ट के पर हेतु एस0 एस0 सी0 टैक्निकल-44 द्वारा हुआ है इन्होने अकादमिक शिक्षा दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर से प्राप्त की, तत्पश्चात मोदीनगर इन्स्टिट्यूट आफ टैक्नोलौजी मोदीनगर से बी0 टैक सी0 एस0 से किया। सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि उनकी सफलता मे उनके पिता डा0 रविशंकर मिश्रा तथा उनकी माता कामनी मिश्रा व उनके गुरूजनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इनके आर्शिवाद से ही मै इस मुकाम पर पहुचा हू । डा0 रविशंकर मिश्रा ने बताया कि उनका पुत्र सिद्धार्थ बचपन से ही अपने कार्य के प्रति मेहनती तथा लगनशील है ये सब इसकी मेहनत का ही फल है मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है।  sidharth