नवजोत सिंह सिंधु को चैलेंज रेलवे ओवरब्रिज के बाबत कोई भी प्रपोजल अगर केंद्र सरकार को प्रस्तुत किया है तो दिखलाये ,काम भाजपा का क्रेडिट ले रहे हैं सिद्धू : श्वेत मलिक

0
1471

अमृतसर 30 अक्टूबर (धर्मवीर गिल) अमृतसर में भाजपा के राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक की ओर से आज अमृतसर में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने पंजाब के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू पर सब्जी हमले किए उन्होंने कहा कि काम भाजपा करवा रही है क्रेडिट सिद्धू ले रहे हैं वही पत्रकार को संबोधन करते हुए श्वेत मलिक ने कहां की उनके पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने केंद्र सरकार से अमृतसर के लिए नए प्रोजेक्ट लाने के लिए भरसक प्रयास किया है जिसमें की रेलवे हवाई अड्डा एनएच-1 इत्यादि के विकास के कार्य शामिल हैं रेलवे ओवरब्रिज भंडारी पुल अमृतसर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रेलवे ओवरब्रिज को पूरा करने के कार्य का क्रेडिट ले रहे हैं जबकि यह कार्य उनकी यानी सांसद श्वेत मलिक की कोशिशों के साथ ही संभव हो सका है उन्होंने सिद्धू को चैलेंज करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के बाबत कोई भी प्रपोजल अगर केंद्र सरकार को प्रस्तुत किया है तो वह उसको दिखाएं अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कि अपने पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में वह बाकी अन्य केंद्रीय मंत्रियों के इलावा रेलवे मंत्री से 5 बार मुलाकात कर चुके हैं तथा अमृतसर के काफी देर से लंबित पड़े हुए रेलवे के प्रोजेक्टों को चलाने की बात कर चुके हैं तथा रिपोर्ट भी उन्हें दे चुके हैं अगर ऐसी कोई रिपोर्ट या पेपर सरदार नवजोत सिंह सिद्धू ने पेश किया है तो वह उसकी बारे में जनता को बताएं उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा करवाए गए काम का क्रेडिट नवजोत सिंह सिद्धू लेना चाह रहे हैं एक गीत के बोलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह जो पब्लिक है यह सब जानती है कि कौन सा कार्य किसकी वजह से हो रहा है