सूखा ग्रस्त घोषित नहीं किया तो भारतीय किसान संघ करेगा आन्दोलन।

0
1369

ग्वालियर।२८ अक्टूबर[ सीएन आई] भारतीय किसान संघ के प्रदेष मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता में कहा कि सूखा और अतिवृष्टि के कारण पिछले तीन सालों से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं, जिसके कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है। अंचल को सूखा ग्रस्त घोषित करवाने के लिये किसान संघ 29 अक्टूबर से फूलबाग चौराहे पर अनिष्चित धरना देगा। आरोप लगाया कि प्रषासन ने आज तक सर्वे सभी गांवों ने कराया है। कुछ गिने-चुने गांवों में सर्वे कराकर प्रषासन ने मान लिया कि सूखा नहीं हैं। क्योंकि जिले में 83 प्रतिषत बरसात हुई है, जबकि व्यवहारिकता में बहुत नुकसान हुआ है।aandolan (2)