सेन समाज आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन

0
1642

अशोकनगर। संत शिरोमणी सेन जी महाराज की प्रतिमा को खण्डित करने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से सेन समाज में नाराजगी व्याप्त है। सोमवार को मप्र युवा सेन समाज संगठन द्वारा रैली निकालकर अपना आक्रोश प्रकट किया गया। इस संबंध में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपकर समाज ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष लखन सेन ने बीती 14 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेन समाज के धार्मिक आस्था के प्रतीक सेन महाराज की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया है। जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। समाज के प्रवीण सेन ने बताया कि आज तक थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया तो 15 दिन बाद गृह मंत्री के निवास गृह के समक्ष धरना दिया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।