सैर पर निकली तीन महिलाओं पर अवैध गिट्टी का डम्पर पलटा।

0
1256

ग्वालियर। 30 सितम्बर (सीएनआई) घर से सैर पर निकली सेना सेवा निवृत अफसरों की पत्नियों पर अवैध गिट्टी से भरे डम्फर का माइनिंग अफसरों से बचकर भागते समय हुरावली जारगा तिराहे के मोड़ पर तेजगति से पलटने से तीन महिलाएं दबकर मर गईं। करीब 3 घंटे बाद क्षत विक्षत शवों को निकाला गया तो कपड़ों के आधार पर बड़ी मुष्किल से पहचान हो पाई। षिनाखत में रामज्योति शर्मा 55 पत्नी रिटायर्ड कैप्टन कृपाषंकर शर्मा, पार्वती देवी 54 पत्नी भागवत द्विवेदी, अन्ना देवी भट्ट 52 पत्नी केडी भट्ट रिटायर्ड सूबेदार के नाम आये। तीनों महिलाएं हुरावली के बी-ब्लॉक में रहती थीं। सूत्रों के अनुसार अवैध गिट्टी के डम्फर के पीछे माइनिंग विभाग की जीप पीछा कर रही थी, जिससे बचने के लिये टोल टैक्स रोड़ को छोड़कर इस मार्ग पर तेजी से जा रहा था कि मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। एक ही मोहल्ले की तीन महिलाओं की मौत से क्षेत्र में तनाव है, पुलिस बल लगा हुआ है, पीछा कर रही गाड़ी घटना होते ही भाग गई। बिलौआ से काली गिट्टी ओवरलोड कर ला रहा उक्त डम्फर कैसे शहर के रास्तों से गुजरा, टोल के और जुर्माने के 1500 रू. बचाने के लिये तीन महिलाओं की जान ले ली। उक्त घटना से तनाव बना हुआ है।exident dumfer