ग्वालियर।२८ अक्टूबर[ सीएन आई] सागर में होने वाली आर्मी भर्ती में जा रहे युवाओं की भीड़ ने गोंडवाना एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस में जबरन घुसकर आरक्षण कराये, यात्रियों की सीटों पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ की। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ का एक भी आदमी व्यवस्था संभालने नहीं आया। जबकि यात्रियों की चैकिंग के नाम पर लूट-खसोट करने एरिया मैनेजर सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहता है। बताया गया कि युवाओं की भीड़ ने प्लेट फॉर्म पर खड़े यात्रियों को भी रेलों में नहीं चढ़ने दिया। युवाओं की भीड़ के आगे सब व्यवस्थाएं, सुरक्षा, व्यवस्था फैल हो गई। युवा मनमानी करते हुये रेल और प्लेटफॉर्म पर उत्पाद मचाते रहे। रेल सुरक्षा बल और जीआरपी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग यात्रियों ने की है।
ग्वालियर।२८ अक्टूबर[ सीएन आई] सागर में होने वाली आर्मी भर्ती में जा रहे युवाओं की भीड़ ने गोंडवाना एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस में जबरन घुसकर आरक्षण कराये, यात्रियों की सीटों पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ की। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ का एक भी आदमी व्यवस्था संभालने नहीं आया। जबकि यात्रियों की चैकिंग के नाम पर लूट-खसोट करने एरिया मैनेजर सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहता है। बताया गया कि युवाओं की भीड़ ने प्लेट फॉर्म पर खड़े यात्रियों को भी रेलों में नहीं चढ़ने दिया। युवाओं की भीड़ के आगे सब व्यवस्थाएं, सुरक्षा, व्यवस्था फैल हो गई। युवा मनमानी करते हुये रेल और प्लेटफॉर्म पर उत्पाद मचाते रहे। रेल सुरक्षा बल और जीआरपी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग यात्रियों ने की है।